जीवन एक परीक्षा
जीवन एक परीक्षा, हर घड़ी है परीक्षा
कितनी ज्ञान है और शिक्षा, बस इसकी परीक्षा,
आशा की विश्वास की, संघर्ष की उत्कर्ष की,
विज्ञान और इतिहास की, सभ्यता के विकास की,
भाषा की परिभाषा की, कर्तव्य और जिज्ञासा की,
समय के सदूपयोग की होती घड़ी-घड़ी परीक्षा,
जीवन एक परीक्षा, हर घड़ी है परीक्षा ।
हार की और जीत की, द्वंद की और प्रीत की,
अस्तित्व की, व्यक्तित्व की, निष्ठा और चरित्र की,
चाल की रफ्तार की, ज्ञान के प्रसार की,
विषय के मूल तत्त्व की, होती घड़ी-घड़ी परीक्षा,
जीवन एक परीक्षा, हर घड़ी है परीक्षा ।
कितनी ज्ञान है और शिक्षा, बस इसकी परीक्षा ।
By Chandan Kumar Singh
रचनाकार - चंदन कुमार सिंह
Comments
Post a Comment
Write something about the post.