गाय और मुर्गी
गाय मनुष्य की तरह शिष्ट होती है
पवित्र गंगा की तरह विशिष्ट होती है
पर मुर्गी अपवित्र और अशिष्ट होती है
इसलिए जब गाय को भूख लगती है
तो वह माँ को आवाज लगाती है
और ‘माऊऊऊऊऊ’ करती हुई पायी जाती है
वहीँ जब एक अशिष्ट मुर्गी को भूख लगती है
तो वह सुबह-सुबह ‘कुत्तो उठो’ की आवाज लगाती है
और ‘कुकरु कु’ करती हुई पायी जाती है
इसलिए शिष्टता बढाइये, गाय को घर में लाइये
पवित्र और शिष्ट जीवन निभाइये |
By Chandan Kumar Singh
चन्दन कुमार सिंह
Comments
Post a Comment
Write something about the post.