Popular posts from this blog
एक माॅं को मार मिला क्या तुमको।
एक माॅं को मार मिला क्या तुमको, ये तो बतलाओ, मानवता का धर्म है क्या, ज़रा ये तो समझाओ, भूखी-प्यासी माॅं की ममता, एक नन्हीं जिंदगी, मार के पाया क्या तूने, अब जग को समझाओ। हम मानवता के किस दौर में, आ पहुंचे देखो, मानवता पशुता से भी गंदी, हो गई अब देखो, मानवता अब शेष नहीं, ना भूख मिटाना धर्म रहा, कलयुग में मानवता-धर्म सब, दम तोड़ रहा देखो। एक माॅं को मारके क्या तुझे, माॅं की याद ना आई, तुम भी तो किसी जननी के, गर्भ में पले थे भाई, तेरी निर्ममता, क्रूरता का, लो परिणाम अब देखो, वो नन्हीं जान पूछ रही, कसूर क्या था मेरा, भाई ! प्रकृति अब मानव से इस, कुकर्म का बदला लेगी, उस जननी का अभिशाप, ना चैन से जीने देगी, तड़प तड़प कर जिएगा वो, मौत ना आएगी जल्दी, अंत घड़ी में मौत से उसके, मौत भी शर्मिंदा होगी। मानवता का मोल मिटाकर, ऐसा फल तूने खिला दिया, पशु को एक क्षण में तूने, मानव से बेहतर बना दिया, मोह, ममता, त्याग, न्याय, अब बारूद में है जल रहा, मानव को जीते जी तुमने, है नर्क में अब पहुंचा दिया। है नर्क में अब पहुंचा दिया, हाॅं नर्क में अब पहुंचा दिया। रचनाकार- चंदन कुमार सिंह मेरी यह कवित...
Hindi translation of 'GILLU' by Mahadevi Verma
GILLU by Mahadevi Verma का हिंदी अनुवाद। Mahadevi Verma के संक्षिप्त परिचय का हिंदी अनुवाद। महादेवी वर्मा (1907-1987) हिंदी मैं काव्य (कविता) के छायावादी स्कूल की एक प्रमुख कवयित्री थी। वह एक प्रसिद्ध कहानीकार और प्रसिद्ध हिंदी साप्ताहिक "चाँद" की संपादक भी थी। उनके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में दीप शिखा; यम, निहार (कविता) श्रृंखला की कदियान, मेरा परिवार शामिल है। वह मंगला प्रसाद पुरस्कार, भारत भारती पुरस्कार और ज्ञानपीठ पुरस्कार के साथ-साथ पद्म भूषण की प्राप्तकर्ता थी। उन्हें साहित्य अकादमी का सदस्य मनोनीत किया गया था। GILLU पाठ का हिंदी अनुवाद। अप्रत्याशित रूप से, एक सुबह, जब मैंने कमरे से बरामदे में प्रवेश किया, तो मैंने देखा, दो कौवे खेल की तरह फूलों के गमलों पर अपनी चोंच मार रही थी, मोनो लुका-छिपी के खेल में लगे हों। अचानक, कौवे के पौराणिक कथा का मेरे अंदर का परिश्रमी आलोचक मेरे ध्यान द्वारा बाधित होता है जो एक छोटे से जीव पर पड़ता है जो गमले और दीवार के बीच बने जगह में छिपा पड़ा था। करीब जाने पर, मैंने देखा कि वह एक छोटा सा गिलहरी का बच्चा था, जो दुर्घटना वस गल...
Comments
Post a Comment
Write something about the post.