जय भारत भूमि !

जय भारत भूमि हो जयकार तेरा !
अर्पित तुझे पावन प्रणाम मेरा !
पग-पग पर तेरा अभिनंदन हो !
कण-कण मस्तक का चन्दन हो !
तु रहे सदा बनके विश्व विधाता !
गुंजित हो सर्वत्र तेरी गौरब गाथा !
तेरा गुलशन सदा ही आबाद रहे !
घर-घर का भरा हर भंडार रहे !
बरसे सदा अम्बर से यहाँ अमृत !
रहे ये भूमि सदा गंगा सा पवित्र !
अन्न-धन का यहाँ अम्बार रहे !
बढ़ता सदा ही व्यापार रहे !
लोकतंत्र रहे तेरा अजय-अनंत !
दुश्मन सदा हो तेरा परतंत्र !
शांति-समृद्धि हो जन-जन में !
कल्याणकारी शासन हो हर राज्य में !
सदा जय-जयकार तेरे गणतंत्र की हो !
सदा जय-जयकार तेरे प्रजातंत्र की हो !
जय भारत भूमि हो जयकार तेरा !
अर्पित तुझे पावन प्रणाम मेरा !

By  Chandan Kumar Singh
रचनाकार - चन्दन कुमार सिंह

Comments

Popular posts from this blog

एक माॅं को मार मिला क्या तुमको।

Hindi translation of 'GILLU' by Mahadevi Verma