उन्नयन उन्नयन होगा उन्नयन ।
उन्नयन-उन्नयन होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
छात्रों के हर स्वप्न का, पाठ के हर प्रश्न का,
ज्ञान और शिक्षा का, हर विषय और परीक्षा का,
गुणवत्ता और परिणाम का, राज्य पे अभिमान का,
उन्नयन-उन्नयन होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
नव दृष्टिकोण जगाने का, शिक्षण को सरल बनाने का,
विषय बोध कराने का, प्रयोग को दिखलाने का,
समझने और समझाने का, प्रश्न-उत्तर बतलाने का,
उन्नयन-उन्नयन होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
जीवन, शिक्षण और सीख का, शिक्षा में तकनीक का,
हर हार से जीत का, पुस्तक से प्रेम और प्रीत का,
निराशा से आशा का, अंबर छूने की अभिलाषा का,
उन्नयन-उन्नयन होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
अस्तित्व का व्यक्तित्व का, निष्ठा और चरित्र का,
समाज और शिष्टाचार का, ज्ञान के अधिकार का,
भाषा और परिभाषा का, बच्चों की हर जिज्ञासा का,
उन्नयन-उन्नयन होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
विद्या के हर आलय का, गुरु-शिष्य-पुस्तकालय का,
मानवता के हर धर्म का, कर्तव्य और हर कर्म का,
ज्ञान के प्रति वंदन का, हर नंदन और चंदन का,
उन्नयन-उन्नयन, होगा उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
होगा-होगा उन्नयन, हां उन्नयन,
बिहार का उन्नयन होगा उन्नयन ।
By Chandan Kumar Singh
रचनाकार - चन्दन कुमार सिंह
Comments
Post a Comment
Write something about the post.